प्रांगण सावनोत्सव में देर रात तक झूमते रहे श्रोता
प्रांगण सावनोत्सव में देर रात तक झूमते रहे श्रोता
प्रतिनिधि, मधेपुरा
प्रांगण रंगमंच के तत्वावधान में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के सभाभवन में सावनोत्सव का आयोजन किया गया. कोसी सहित बिहार के विभिन्न जिलों से आये कलाकारों की प्रस्तुति ने सावनोत्सव में चार चांद लगा दिया. कार्यक्रम में लोक गायिका रेखा यादव, शिवाली, शंकर सांवरिया, आरती आनंद, शेफालिका झा, धीरेंद्र निराला, रमेश राही, काजल समेत अन्य कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के गीतों की प्रस्तुति कर माहौल को आनंदित कर दिया. कार्यक्रम का संचालन यदुवंशी ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व प्रांगण सावनोत्सव का उद्घाटन श्री कृष्णा विश्वविद्यालय उदाकिशनगंज के कुलपति डॉ अशोक कुमार, टीपी कॉलेज के प्राचार्य डाॅ कैलाश प्रसाद यादव, लायंस क्लब फेमिना की अध्यक्ष अग्रणी घोष, बीएनएमयू के विकास पदाधिकारी डाॅ ललन प्रसाद अद्री, पूर्व उपकुलसचिव डाॅ सुधांशु शेखर, उपकुलसचिव डाॅ शंकर कुमार मिश्रा, होली क्रॉस की प्राचार्य डाॅ वंदना कुमारी, समाजसेवी इंद्रनील घोष, ध्यानी यादव, राकेश सिंह, गौतम इन्फोटेक के अमित गौतम ने किया. वक्ताओं ने कहा कि मधेपुरा जैसे छोटे शहर में प्रांगण रंगमंच के सदस्यों ने सांस्कृतिक गतिविधि को आगे बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को बखूबी निभाया है. उन्होंने कहा कि नन्हे-नन्हे बच्चों को ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ एक बेहतरीन मंच प्रदान कर उनका हौसला बढ़ा रहा है. अतिथियों ने प्रांगण रंगमंच के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ संजय परमार, मैनेजिंग ट्रस्टी दिलखुश कुमार समेत प्रांगण रंगमंच के सभी सदस्यों के कार्य की प्रशंसा की. कार्यक्रम के आयोजन में प्रांगण रंगमंच के मुख्य संरक्षक प्रो प्रदीप झा, संस्थापक अध्यक्ष डा संजय परमार, मैनेजिंग ट्रस्टी दिलखुश कुमार, सचिव अमित आनंद, कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनी, आशीष सत्यार्थी, बबलू कुमार, नीरज कुमार निर्जल, गोलू कुमार, अक्षय कुमार, आकाश यदुवंशी, सूरज सिंह तोमर, किट्टू आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है