जितना अच्छा आप अभ्यास करेंगे, लौ उतनी ही उज्जवल होगी
योग बस एक कसरत नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है.
आलमनगर. दसवां विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रखंड के नगर पंचायत स्थित पानी टंकी मैदान परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शांतिकुंज हरिद्वार से आये योग विशेषज्ञ एमके प्रजापति, योग शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुबोध ऋषिदेव, भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड महामंत्री सुमित कुमार, उमेश सुरेका विकास कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया. मौके पर उपस्थित लोगों को शांतिकुंज हरिद्वार से आए योग विशेषज्ञ डॉक्टर एम के प्रजापति ने बताया कि योग वह प्रकाश है. जो एक बार जला दिया जाए तो कभी कम नहीं होता. जितना अच्छा आप अभ्यास करेंगे, लौ उतनी ही उज्जवल होगी. योग बस एक कसरत नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है. योग से बड़ा कोई ऐश्वर्य नहीं, योग से बड़ी कोई सफलता नहीं, योग से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं. इस भागमभाग जिंदगी और आधुनिक युग में आपको अगर स्वस्थ रहना है तो नियमित प्रातः एक घंटा कम से कम योग करने से आप स्वस्थ और निरोग रहेंगे. उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से देखा गया है कि असाध्य से असाध्य रोग भी ठीक हो जाता है और योग ऐसी चीज है ऐसा कला है. जिसमें आपकी कुछ भी लागत नहीं होता सिर्फ आप नियमित समय से योग करें और उसके फायदे से आप सदैव निरोग रहे. वही इस दौरान भाजपा नेता सुबोध ऋषिदेव ने बताया कि आज दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. योग हम लोगों को हमारे पूर्वज के द्वारा एक धरोहर के रूप में दिया गया. जिसे आज पूरे विश्व के लोग अपना रहे हैं. इससे पहले भी योग का डंका पूरे विश्व में तो बजता ही था परंतु भारत की सत्ता पर काबिज होने के बाद मोदी सरकार ने पुनः एक बार योग को विश्व स्तर पर ले जाने का जो सफल प्रयास किया गया है इससे पुनः एक बार भारत विश्व गुरु कहलाने की और अग्रसर है. नियमित योग कक्षा चला रहे धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों को अगर स्वस्थ और निरोग रहना है तो नियमित योग करना है. अगर आप नियमित योग करेंगे. आपकी जो मेहनत की कमाई है वह डॉक्टर के क्लीनिक पर खर्च नहीं होगा. इसलिए उस अवैध खर्च से बचना है तो नियमित योग करना ही होगा. दूसरे को भी योग के लिए प्रेरित करें. वही इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , पतंजलि परिवार, ओम शांति परिवार, गायत्री परिवार, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, महावीर सेवा दल के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है