11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही वार्ड से दो बच्चों की उठी अर्थी, पसरा मातम

एक ही वार्ड से दो बच्चों की उठी अर्थी, गांव में पसरा मातम

प्रतिनिधि, नयानगर उदाकिशनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड छह निवासी श्यामल सिंह के पुत्र रवि कुमार व बबलू ठाकुर के पुत्र पुष्कर कुमार की मौत मंगलवार को पोखर में डूबने से हो गयी. पुलिस ने मंगलवार की रात को दोनों का शव पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं एक ही वार्ड दो बच्चों की अर्थी निकलने से गांव में मातम पसरा हुआ है. मालूम हो कि रवि कुमार के माता-पिता करीब 10 साल से लुधियाना में रहते हैं. चार से पांच दिन पहले रवि कुमार परिजन के साथ खाड़ा आया था. वहीं पुष्कर कुमार के माता-पिता गरीब हैं. पिता बाहर में रहकर सभी का भरण-पोषण करते हैं. गोताखोर ने बताया कि दोनों का शव पोखर में एक ही जगह था. ग्रामीणों ने कहा कि पुष्कर को बचाने के क्रम में रवि कुमार भी डूब गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें