प्रतिनिधि, सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरगामा में दरवाजा पर धान समेट रहे लोगों को एक अनियंत्रित कार ने शनिवार को धक्का मार दिया, जिससे दो की मौत हो गयी. वहीं पांच लोग घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को शव को एनएच 106 पर रखकर तीन घंटा जाम कर दिया. जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, मुखिया जयकृष्ण शर्मा, पसंस मनीष कुमार पहुंचे. स्थानीय लोगों ने कहा कि धान समेट रहे लोगों को कार ने धक्का मारकर दिया, जिससे एक महिला और उसकी आठ माह की नातिन की मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि पीपरा की ओर से बीआर 2 एफ 1776 कार कमरगामा वार्ड संख्या चार दक्षिणी टोला के पास अनियंत्रित होकर लोगों को ठोकर मार कर पलट गयी, जिससे स्व विशुन सादा की 62 वर्षीय पत्नी गीता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि उसकी नातिन सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज स्थित लगुनिया निवासी दीपक कुमार की पुत्री आंचल कुमारी की मौत इलाज के दौरान जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में हो गयी. वहीं घायलों में पीपरा बाजार निवासी अशोक सादा का तीन वर्षीय पुत्र राजवीर और पांच वर्षीय बालबीर कुमार, कमरगामा वार्ड नंबर चार निवासी अमरेन्द्र सादा की 45 वर्षीय पत्नी चंडिका देवी और सरायगढ़ भपटीयाही के चांदपीपर निवासी पप्पू सादा का पांच वर्षीय रोशन कुमार घायल हो गया, जिसका इलाज जेएनकेटी में चल रहा है. वहीं कार चालक का सर फट गया, जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है