20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं के जोश के आगे ठंड ने भी मानी हार, हैप्पी न्यू ईयर से गुंजने लगा मधेपुरा

युवाओं के जोश के आगे ठंड ने भी मानी हार, हैप्पी न्यू ईयर से गुंजने लगा मधेपुरा

प्रतिनिधि, मधेपुरा बुधवार की सुबह ठंडी हवाओं के बीच नूतन वर्ष 2025 का आगमन हो गया. दिन भर सूर्य देवता ने लोगों को दर्शन नहीं दिया और कोहरा छाया रहा. साथ ही सर्द हवा भी चलती रही. ठंड हवा अपने चरम पर था, बावजूद लोगों ने नववर्ष की खुशियों में कमी नहीं आने दिया. बुधवार को सूर्य देवता ने लोगों को दर्शन नहीं दिया, जिसका भी लोगों ने अपने अंदाज में खूब आनंद उठाया. साथ ही सूर्य देवता के पूरे दिन दर्शन नहीं होने से लोगों को घूमने जाने में कठिनाई तो जरूर हुई, लेकिन युवाओं के जोश के आगे ठंड में भी हार मान ली. लोगों ने नववर्ष का किया स्वागत मंगलवार की रात जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर गयी, लोगों ने इस खुशी का इजहार अपने-अपने तरीके से करना शुरू कर दिया था. पटाखे की आवाज से शहर गूंज उठा. लोग जगकर सड़क पर इस सेलिब्रेशन को देखने निकल पड़े. जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में नये वर्ष का भव्य स्वागत किया गया. युवा हो या बच्चे सभी नववर्ष के जश्न में डूब गये. नव वर्ष 2025 के स्वागत व न्यू इयर सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए सभी वर्ग के लोग सुबह से तैयार थे. युवाओं की टोली पिकनिक स्पॉट की ओर जाना पंसद किया तो बूढ़े बुजुर्ग व महिला का रूख धर्म स्थलों की ओर था. चिकन-मटन की बढ़ी मांग, मिठाई बांटकर मनायी खुशियां जिला मुख्यालय सहित समेत प्रखंडों में बुधवार को मांस-मछली की दुकानों पर भीड़ देखी गयी. इस दौरान लोग मांस व मछली खरीद रहे थे. नये साल के अवसर पर दो दिन पूर्व से ही बाजार में मटन व चिकेन के दामों में वृद्धि होने लगती है. दीपावली की तरह अब नव वर्ष पर भी मिठाईयां लेकर एक-दूसरे को बधाई देने का चलन चल रहा है. करीबी रिश्तेदारों के यहां नव वर्ष की बधाई देने के लिए लोगों ने मिठाईयां पैक करायी. यार-दोस्तों को मिठाई की सौगात देकर नव वर्ष की खुशियां मनायी गयी. पिकनिक स्पॉट रहे गुलजार, शहर की सड़क रही सूनी शहर के डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम पार्क व शाहिद पार्क में बच्चों ने आनंद उठाया. साथ ही रेलवे स्लीपर फैक्ट्री व सिंहेश्वर स्थित नारियल विकास बोर्ड समेत अन्य जगहों पर अपने स्तर से पिकनिक मनाया गया. शहर के कोने-कोने में न्यू इयर का सेलिब्रेशन किया गया. बच्चे जगह-जगह वन भोज का असली आनंद उठाते नजर आये. खेतों में ईंट का चूल्हा बना कर खाना बनाने में मशगूल नजर आये. कई लोग नये साल की खुशी मनाने के लिए बाहर निकल गये थे, तो कई लोग घर में भी परिवार के साथ इस खुशी में शामिल हो रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें