बेटियां के शिक्षित होने से गांव व देश होता है शिक्षित- पीके चौधरी
बेटियां के शिक्षित होने से गांव व देश होता है शिक्षित- पीके चौधरी
प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर में 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के द्वारा में चल रहे 10 दिवसीय वार्षिक कैंप में बुधवार को सामाजिक सेवा व सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ विषयक जागरूकता अभियान आयोजन किया गया.
जागरूकता अभियान का निर्देशन करते हुए कैंप कमान अधिकारी पीके चौधरी ने कहा कि बेटियां की शिक्षा आवश्यक है. बेटियां के शिक्षित होने से गांव व देश शिक्षित होता है. उन्होंने भारत व बिहार सरकार द्वारा चलाए रहे योजनाओं की जानकारी दी.बेहतर इंसान बनाने में मददगार है एनसीसी ट्रेनिंग
डिप्टी कैंप कमांडेट कैप्टन गौतम कुमार ने कैडेटों को सामाजिक सेवा व कार्य करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को आगे बढ़ाने में मदद करें. ईर्ष्या व द्वेष भावना से दूर रहते हुए प्रतिभाओं को सम्मानित करें, उन्हें प्रोत्साहित करें. समाजिक सेवायें कैडेटों को उनकी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करती है. मौके पर डिप्टी कैंप कमांडर कैप्टन गौतम कुमार, ले गुड्डु कुमार, ले डा शुभाशिष दास, सेना मेडल सुबेदार मेजर मो रकीब, बीएचम मोहन लाल लांबा, सेकेंड ऑफिसर राजेश कुमार, थर्ड ऑफिसर दीपक कुमार, सुबेदार गुरबेज सिंह, यूडीसी कौशलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है