डिक्की तोड़कर पांच लाख रुपया उड़ाने वाला शातिर गिरफ्तार
डिक्की तोड़कर पांच लाख रुपया उड़ाने वाला शातिर गिरफ्तार
प्रतिनिधि, आलमनगर
पुलिस ने डिक्की तोड़कर पांच लाख रुपया निकाले जाने पर गिरफ्तारी के उपरांत तीन लाख रुपया बरामद किया है. ज्ञात हो कि आलमनगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में 17 अगस्त को किशनपुर रतवारा पंचायत विस्थापित मुरौत वार्ड नंबर 13 निवासी राजकिशोर भगत उर्फ राजकुमार भगत की बाइक की डिक्की तोड़कर पांच लाख रुपये उचक्कों ने निकाल लिया था. आलमनगर थाना में पीड़ित व्यापारी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुकदमा दर्ज करते हुए कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम ने अनुसंधान के क्रम में अपराधियों को चिह्नित किया. चिह्नित अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की. इस क्रम में 21 अगस्त को कांड में संलिप्त सिकंदर यादव उर्फ रमेश यादव नया टोला जुराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार को आलमनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से डिक्की का लॉक खोलने वाला दो मास्टर चाबी, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में संलिप्त अपराधी बिट्टू यादव के घर से चोरी का तीन लाख रुपया बरामद किया है. छापेमारी दल में कांड के अनुसंधानकर्ता दारोगा मो समीर वथाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है