अपराधियों ने पेट्रोलपंप कर्मी से 34 हजार लूटा

अपराधियों ने पेट्रोलपंप कर्मी से 34 हजार लूटा

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 6:16 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेपुरा-कहरा मुख्य मार्ग पर सुखासन चकला आरा मिल के समीप शुक्रवार की रात्रि आर्या पेट्रोल पंप के नोजल मैन से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने तेल लेने के बहाने 600 रुपये का पेट्रोल भरवाया और हथियार के बल पर कर्मी से 34 हजार 617 रुपये लूटकर फरार हो गया. पंप के कर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची. घटना के संबंध में पेट्रोल पंप के मैनेजर मुकेश कुमार उर्फ बब्लू ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि एक बिना नंबर की बाइक पर तीन अपराधी पहुंचे. नोजल कर्मी सुपौल जिलांतर्गत पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जरौली निवासी टुनटुन कुमार से बाइक में 600 रुपये का पेट्रोल भरवाया एवं नोजल कर्मी को दो बदमाश पिस्टल सटा कर उसका बैग लूट लिया, जिसमें तेल बिक्री का रखा नकदी लगभग 34 हजार 617 रुपये लेकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version