लोगों को घर-आने-जाने में भी हो रही परेशानी, लोगों ने की है यथाशीघ्र ढक्कन लगाने की मांग, मधेपुर. भादो का महीना है तो बारिश होगी ही, लेकिन नगर परिषद के आधा-अधूरा काम कर हाथ-पैर समेटने की आदत नहीं गई है. नगर परिषद के काम को देखकर यह भी कहा जा सकता है कि साफ-सफाई व पानी निकासी की चिंता दिखाते शुरू किया गया कार्य गंदगी फैलाने की ओर बढ़ता जा रहा है. शहर के थाना चौक सहित अन्य जगहों की स्थिति अत्यंत खराब है. नप के कार्य के बाद यहां स्थिति काफी खतरनाक भी हो गई है. दरअसल यहां आधी-अधूरी सफाई के बाद नाला का ढक्कन सड़क पर ही छोड़ दिया गया है. ऐसे में यहां रोज दुर्घटनाएं हो रही है. दो दिन पहले एक व्यक्ति नाले में गिर जाने से जख्मी हो गया था. अब तक आधा दर्जन से अधिक लोग नाले में गिरकर जख्मी हो चुके हैं. यह स्थिति हाल की नहीं है, बल्कि महीनों से नाले का ढक्कन हटा हुआ है. नाले का ढक्कन हटाने से आसपास के दुकानदार भी परेशान हैं. ग्राहकों को दुकान में आने में परेशानी हो रही है. अनिमेष कुमार, प्रणव ठाकुर, दिपांकर घोष, धीरज कुमार सहित अन्य दुकानदारों ने नप से यथाशीघ्र नाले पा ढक्कन चढ़ाने की मांग की है. हरिशंकर साह सड़क पर भी नाले का ढक्कन हटा होने से आवाजाही में परेशानी हो रही है. यह स्थिति कई लोगों के घरों के सामने की भी है. उन्हें घर जाने और बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. बच्चे अक्सर गिरकर चोटिल होते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है