प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था है बिल्कुल सुदृढ़- शिक्षक संघ

प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था है बिल्कुल सुदृढ़- शिक्षक संघ

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:25 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ उदाकिशुनगंज की बैठक कन्या मध्य विद्यालय उदाकिशुनगंज में हुई, जिसकी अध्यक्षता अंचल शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार किशोर केसरी व अंचल सचिव ललन कुमार दीनबंधु ने की. बैठक में अंचल शिक्षक ने विभिन्न समस्याओं पर विचार-विर्मश किया. वहीं 12 वर्ष के कार्यकाल के बाद प्रोन्नति व ससमय वेतन, निरीक्षक के द्वारा विद्यालय में शिक्षकों को प्रताड़ित करने व विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. शिक्षक संगठन ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक अपना अहम योगदान दे रहे हैं एक ही लक्ष्य है अच्छा छात्र पढ़कर समाज के मुख्य धारा में जुड़ सके और शिक्षक सरकार के आदेश को शत प्रतिशत धरातल पर उतार सके. संघ ने कहा कि निरीक्षणकर्ता विद्यालय में निरीक्षण करें और सहयोग करें, न कि शिक्षकों को प्रताड़ित करें, अगर शिक्षक को प्रताड़ित करना जारी रहा, तो सभी शिक्षक एक मत होकर अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग एसके सिद्धार्थ से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्या से उन्हें अवगत कराया जायेगा.

शिक्षकों को अपमानित बर्दाश्त नहीं करेंगे. शिक्षकों ने कहा कि प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ है. बैठक में शिक्षक राघवेंद्र द्वारा पटना उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर भी चर्चा की. सभी ने राघवेंद्र बनाम पटना उच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने की भी मांग की. बैठक में अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार किशोर केसरी, सचिव ललन कुमार दीनबंधु, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष कुमार संजय,शिक्षक प्रताप, सचिन, सियाराम मोची, जिला कोषाध्यक्ष शैलेश कुमार चौरसिया, जिला प्रतिनिधि कुमारी आशा यादव, जिला प्रतिनिधि हिरा भारती,चंद्रभूषण पासवान, महाली कांत झा,मुर्तुजा अली,विजय मुखिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version