सरकार छात्रों के अधिकार व भविष्य की नहीं कर पा रही है रक्षा : एनएसयूआइ
सरकार छात्रों के अधिकार व भविष्य की नहीं कर पा रही है रक्षा : एनएसयूआइ
प्रतिनिधि, मधेपुरा नीट व नेट पेपर लीक व धांधली के खिलाफ शनिवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एनएसयूआइ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया, जिसका नेतृत्व एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के पिछले सात वर्षों के कार्यकाल 70 परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हुआ है. भाजपा सरकार छात्र-छात्राओं के अधिकार व उनके भविष्य की रक्षा नहीं कर पा रही है. आये दिन परीक्षा से पूर्व ही प्रश्न पत्र लीक हो जाता है, लेकिन सरकार द्वारा ऐसे मामलों पर कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण, शिक्षा माफियाओं का मनोबल बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने व परीक्षा परिणाम में धांधली बरती गयी है, लेकिन सरकार इस मामले पर चुप है. नीट के बाद का नेट का प्रश्न पत्र लीक होना साबित कर रहा है की नरेंद्र मोदी की सरकार के हाथ में छात्र-छात्राओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि एनएसयूआइ देशभर में नीट व नेट अभ्यर्थियों के न्याय के लिए सड़क पर संघर्ष कर रहा है. एनएसयूआइ 24 जून को संसद का घेराव करेगा. मौके पर एनएसयूआइ के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, गम्हारिया प्रखंड संयोजक नीतीश कुमार, छात्र नेता जयकिशन कुमार, संतन कुमार, मणिभूषण कुमार, धीरज कुमार, ज्योतिष कुमार, लाल बहादुर, विभाष कुमार विमल, राजेश कुमार, प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है