आमरण अनशन के दूसरे दिन अनशनकारियों की बिगड़ी तबीयत

आमरण अनशन के दूसरे दिन अनशनकारियों की बिगड़ी तबीयत

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 8:53 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पीएचडी कोर्स वर्क के परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगाकर विश्वविद्यालय परिसर में बैठे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन दूसरा दिन बुधवार को भी जारी रही. आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारियों की स्वास्थ्य बिगड़ने लगी है. अनशनकारियों में राजू कुमार, प्रियंका कुमारी, रेना कुमारी, राजनंदन, गुलशन कुमार एवं मनोहर कुमार शामिल हैं. बुधवार की शाम लगभग चार बजे सदर अस्पताल के चिकित्सकों की टीम के द्वारा अनशनकारियों का स्वास्थ्य जांच किया गया, जिसमें चिकित्सकों द्वारा दो छात्र की हालत गंभीर बतायी गयी. अनशनकारियों व अधिकारियों की वार्ता असफल आमरण अनशन के दूसरे दिन अनशन स्थल पर अनशनकारियों से बीएनएमयू कुलसचिव एवं कुलानाशासक समेत अन्य अधिकारी वार्ता करने के लिए पहुंचे. अनशनकारियों से वार्ता करने पहुंचे विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने अनशनकारियों से वार्ता कर अनशन समाप्त कराने की कोशिश की, लेकिन अनशनकारियों से वार्ता सफल नहीं हुई और उन्हें लौटना पड़ा. छात्र जदयू व भीम आर्मी ने अनशन को दिया समर्थन अनशन के दूसरे दिन अनशनकारी छात्र मांगों पर अडिग रहे. मंगलवार से ही युवा शक्ति छात्र परिषद अनशनकारियों के समर्थन में हैं. वहीं बुधवार को छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव एवं भीम आर्मी से मो अबूजर खान व बिट्टू रावण ने अनशन स्थल पहुंचकर समर्थन दिया और कहा कि छात्रों के मांगों को लेकर हमलोग साथ हैं. छात्र जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, छात्र जाप के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि कुलपति तानाशाह की तरह बीएनएमयू चला रहे हैं. जब पीड़ित छात्र बीएनएमयू कुलपति से मिलने जाते हैं तो मिलना तो दूर बाहर से ही धक्के मारकर भगा दिया जाता है. जरूरत पड़ी तो विश्वविद्यालय को किया जायेगा बंद युवा शक्ति नेता रामप्रवेश यादव, शैलेंद्र कुमार व पिंटू यादव ने कहा कि अनशनकारियों की हालात बिगड़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि अनशनकारियों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो हमलोग चुप नहीं बैठेंगे. जरूरत पड़ी तो विश्वविद्यालय बंद भी किया जायेगा. मौके पर प्रभात रंजन, सुशील कुमार, सामंत यादव, मिथुन किंग, आनंद शंकर, राजाजी, सिंटू कुमार, मनीष कुमार, सिनोद कुमार, अनिल कुमार, अजीत कुमार, मो सलाम, मो इरफान, मो सद्दाम, रंजित रॉकी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version