16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूपेंद्र नारायण मंडल की राजनीति का स्तर था ऊंचा

भूपेंद्र नारायण मंडल की राजनीति का स्तर था ऊंचा

मधेपुरा. समाजवाद के पर्याय व स्वतंत्रता सेनानी भूपेंद्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच के बैनर तले बुधवार को मनायी गयी.विचार मंच के उपाध्यक्ष प्रो शचींद्र महतो ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल का व्यक्तित्व, विचार व कृतित्व समाज में आज भी उनकी उपस्थिति का दर्पण है. समाज के प्रति समर्पण, त्याग व दल के प्रति प्रतिबद्धता, समर्पण, राजनीतिक मर्यादा व विश्वसनीयता हर दौर में समाजवाद व राजनीति के आदर्श के रूप में याद की जायेगी. समाजसेवी-साहित्यकार डाॅ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल की राजनीति का स्तर ऊंचा था. सांसद प्रत्याशी प्रो चंद्रदीप यादव ने कहा कि समाजवादी चिंतक भूपेंद्र नारायण मंडल ने समाजवाद की जड़ को मजबूती दी. उनके कारण आज मधेपुरा उनसे गौरवान्वित महसूस करती है. भूपेंद्र नारायण मंडल सरीखे लोग इस धरती के धरोहर हैं. जिनके जीवन संघर्ष को वर्तमान छात्र युवा पीढ़ी से जोड़ने की जरूरत है. नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राम कृष्ण यादव ने कहा कि उनका व्यक्तित्व पहाड़ की ऊंचाइयों से ऊंचा है. भूपेंद्र बाबू शोषितों व दलितों के थे सर्वमान्य नेता- कार्यक्रम का संचालन करते हुए भूपेंद्र विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल के समाजवाद को आज उभारने की जरूरत है. भूपेंद्र विचार मंच उनके विचारों को जन-जन तक ले जाने के लिए स्थापना काल से सफलता पूर्वक सक्रिय है. कोसी के विभिन्न क्षेत्रों में जयंती व पुण्यतिथि के सहारे उनके विचारों का प्रचार-प्रसार जारी है. विचार मंच के कोषाध्यक्ष डाॅ आलोक ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल के कारण ही यह धरती राष्ट्रीय फलक पर जानी जाती है. वो शोषितों व दलितों के सर्वमान्य नेता थे. मौके पर विचार मंच के उपाध्यक्ष प्रो सच्चिदानंद यादव, कार्यकारिणी सदस्य डाॅ अरुण कुमार, डाॅ विनय कुमार चौधरी, गणेश मानव, शौकत अली, आनंद कुमार, राहुल कुमार, मो वसीमुद्दीन उर्फ नन्हें, नरेश पासवान, पंकज यादव, विकास कुमार, श्रवण कुमार, विचार मंच के संयुक्त सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें