जिले में मतदान केंद्रों की संख्या है 1342

जिले में मतदान केंद्रों की संख्या है 1342

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 7:39 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के संदर्भ में सांसद के प्रतिनिधि, विधायक के प्रतिनिधि, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष के साथ गुरुवार को बैठक की. इस दौरान मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची पर गत सात सितंबर से 17 सितंबर तक प्राप्त दावा आपत्ति सुझाव के निस्तार की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में जिला अंतर्गत सात दावा, आपत्ति प्राप्त हुआ. जांच संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा कराया गया है. सभी दावा, आपत्ति का अस्वीकृत प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है. वर्तमान में मधेपुरा जिला में मतदान केंद्रों की संख्या 1342 है. युक्तिकरण के दौरान कुल 11 मतदान केंद्रों का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा. बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version