धर्म निरपेक्ष मानसिकता का विकास करना एनसीसी का उद्देश्य
मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पीके चौधरी द्वारा रविवार को महाविद्यालय के एनसीसी इकाई का निरीक्षण किया गया.
मधेपुरा. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पीके चौधरी द्वारा रविवार को महाविद्यालय के एनसीसी इकाई का निरीक्षण किया गया. मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा पूनम यादव व पूर्व प्राचार्य डा अशोक कुमार द्वारा कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पीके चौधरी का पाग, चादर व बुके से स्वागत किया गया. कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पीके चौधरी ने बटालियन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों, व्यवस्थित संचालन एवं उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया. इसके साथ ही उन्होंने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी का उद्देश्य व्यक्तित्व, साहसिक भावना व धर्म निरपेक्ष मानसिकता का विकास करना है. इसके अलावा उन्होंने छात्र जीवन में नैतिक मूल्य, अनुशासन, आत्म विश्वास, आत्म निरीक्षण को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कैडेट्स को उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनायें दी और उन्हें रक्षा बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही कहा कि ऑफिसर बनने के लिए हम हमेशा कैडेट्स को मदद करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने ने कैडेट्स को राष्ट्र निर्माण में एनसीसी के इतिहास, मह्त्व व योगदान के बारे में बताया. अपने वक्तव्य में उन्होंने कैडेट्स को अपने लक्ष्य तक पहुंचने व अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहने की बात की. महाविद्यालय प्राचार्या डा पूनम यादव ने महाविद्यालय के कैडेट्स की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कैडेट्स को रचनात्मक कार्य में महत्पूर्ण भूमिका निभाने को कहा. मौके पर महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन गौतम कुमार समेत महाविद्यालय के एमसीसी कैडेट्स उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है