आलमनगर नगर पंचायत में विकास की गति तेज की जायेगी – तान्या
आलमनगर नगर पंचायत में विकास की गति तेज की जायेगी - तान्या
प्रतिनिधि, आलमनगर आलमनगर नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को सामान्य बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद गुड़िया देवी ने की. कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने कहा कि आलमनगर नगर पंचायत में विकास की गति तेज की जायेगी. क्योंकि यहां विकास का कार्य धीमा चल रहा है. इसके लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिया गया है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए हमें पार्षद का सहयोग अपेक्षित है. सरकार द्वारा जितने भी जन कल्याणकारी योजनाएं हैं. उसे धरातल पर उतारा जायेगा. साथ ही नगर पंचायत की जो भी समस्याएं हैं उनका निवारण शीघ्र किया जायेगा. बैठक के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के 15 लाख से कम लागत के विकास योजनाओं को विभाग से करने पर विचार-विमर्श नगर पंचायत आलमनगर क्षेत्र में स्वागत गेट लगाने, बाकी बचे जगहों पर हाय मास्क लाइट लगाने, कचरा संग्रहण के लिए उपकरण क्रय करने, नगर पंचायत आलमनगर क्षेत्र अंतर्गत कचरा संग्रहण के लिए टीपर क्रय करने, सेक्शन मशीन क्रय करने, टेलर सहित ट्रैक्टर क्रय करने, कचरा संग्रहण के लिए ट्राई साइकिल क्रय करने, स्टेनलेस स्टील वॉटर टैंकर क्रय करने ,नगर पंचायत के साफ-सफाई के लिए जेसीबी क्रय करने वॉटर स्प्रिंगक्लर क्रय करने पर विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया. मौके पर उपमुख्य पार्षद रानी देवी, पार्षद रबिना कुमारी, प्रीति देवी, प्रीति कुमारी, ममता देवी, पार्वती देवी, निशा मिश्रा, साधना कुमारी, गुंजन भारती, रजनीश कुमार, पंकज कुमार शर्मा, संतोष कुमार, कंचन कुमार, बुधनी देवी, सुरज कुमार, रमेश कुमार सिंह, सुनील कुमार चौधरी, कृष्ण कुमार रजक, कुंदन कुमार, लेखापाल आलोक मोहन व आकाश चक्रवर्ती, प्रबीण कुमार,आनंद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है