मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत
सिंहेश्वर स्थित मेडिकल कॉलेज में मारपीट से घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी.
सिंहेश्वर. सिंहेश्वर स्थित मेडिकल कॉलेज में मारपीट से घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी. बताया गया कि 11 मई को मकई पसारने के विवाद पर मारपीट हुई. जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान घायल मिथलेश यादव को रविवार की मौत हो गयी. मिथलेश की मौत होने पर परिजनों में मातम के साथ आक्रोश भी देखा गया. इस बाबत मृतक बेलारी वार्ड नंबर नौ निवासी मिथलेश यादव की बहन कुंदन देवी ने बताया कि मेरी मां मकई पसार रही थी. उसी दौरान पड़ोसी ऑटो लेकर मां पर चढ़ाने लगा. लोगों ने विरोध की तो वे लोग चार- पांच आदमी से आकर मारपीट करने लगे. इस घटना में मेरा भाई घायल हो गया. घायल को लेकर सहरसा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. उसके बाद वहां से पटना ले गए जहां दो माह की दवा दी गयी और घर ले जाने कहा. घर में उसकी तबियत खराब देख कर जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
अपहृत महिला बरामद
आलमनगर. आलमनगर थाना पुलिस ने अपहृत महिला को बरामद किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के खुरहान माल वार्ड दस निवासी कुंदन शर्मा की 28 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी 20 मई को अपने दो बच्चों को छोड़कर घर से जेवरात एवं रुपये लेकर गायब हो गयी थी. इस पर अपहरण की आशंका व्यक्त की व्यक्त की गयी. इस बाबत दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस लगातार खोजबीन की जा रही थी. पुलिस को महिला पस्तपार जिला सहरसा में होने की सूचना पर छापामारी कर उसे बरामद कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है