8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक में कार्यक्रमों की हुई समीक्षा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक में कार्यक्रमों की हुई समीक्षा

मधेपुरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक बुधवार को बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में हुई, जिसमें प्रांत सह मंत्री समीक्षा यदुवंशी, विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, प्रांत सह शोध प्रमुख रंजन यादव, प्रांत विश्वविद्यालय कार्य सह संयोजक आमोद आनंद , प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मेघा कुमारी, नगर मंत्री अंकित आनंद उपस्थित थे. बैठक के दौरान प्रांत सह मंत्री ने पूर्व के कार्यक्रमों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार परिषद में कई आयामों में कार्य हो रहे हैं. हमें विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार जोड़कर देश व समाज के लिए प्रेरित करना है. इसके लिए प्लस टू हाई स्कूल स्तर पर भी रचनात्मक कार्यक्रमों के जरिए छात्रों के गुणों का विकास करना चाहिए. वहीं विभाग संयोजक सौरभ यादव ने संगठनात्मक, पर्यावरणीय, सामाजिक व स्थानीय शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं के क्षमता वर्धन के लिए कार्यशालाएं आयोजित करने की योजना बनायी गयी. साथ ही पर्यावरण और सेवा से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को जोड़ने पर बल दिया. शैक्षणिक संस्थानों में व्यक्तित्व विकास आधारित कार्यक्रमों के आयोजन पर भी सहमति बनी. जिला संयोजक नवनीत सम्राट ने कहा कि इस बार मधेपुरा का सदस्यता लक्ष्य दस हजार रखा गया. लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला, नगर और महाविद्यालय स्तर पर विस्तारक और टोली बनानी होगी. प्रांत सह शोध प्रमुख रंजन यादव ने कहा कि समीक्षा बैठक में संगठन की आगे की कार्य योजना आयाम कार्य, इकाई गठन, रचनानात्मक,आंदोलनात्मक व अन्य विषयों पर चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel