कुमारखंड. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-तीन द्वारा निर्मित टी-02 कुमारखंड-जोरावरगंज (वीआर-3)11.950 किमी पथ निर्माण में अनियमितता खुलकर सामने आने लगी है. विभिन्न स्थानों पर 3.800 किमी निर्मित पीसीसी निर्माण के महज छह महीने के अंदर टूटने लगी है. मुखिया वत ग्रामीणों ने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-तीन के तहत निर्मित टी-02 कुमारखंड-से जोरावारगंज 11.950 किमी पथ का निर्माण कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल मधेपुरा के देखरेख में 19 अप्रैल 2022 से 18 अक्तूबर 2023 के बीच संवेदक दिवाकर कुमार, मरुआहा मानिकपुर, मधेपुरा द्वारा इकरारनामा की राशि 1390,39755 लाख व पांच वर्षीय अनुरक्षण 97,433993 लाख की राशि से कराया गया. निर्माण कार्य को अभी महज छह महीने हुए हैं. इस दौरान 8.150 किमी बीटी व 3.800 किमी सीसी पथ अपने आप फूलकर ऊपर उठने लगता है एवं फिर बाद में टूट कर बिखरने लगा है. इस संबंध में इसरायण कला की मुखिया निलोफर नाज ने बताया जोरावरगंज में सीसी पथ सामान्य रूप से दो फीट से अधिक ऊपर आ गया एवं बाद में टूटकर बिखर गया. इससे राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है. रमण कुमार सिंह, घनश्याम यादव, मो कलाम, मो इसराफील, मो सुभानी,दीपक कुमार, सतेंद्र कुमार यादव, सुजीत कुमार सिंह, शेरमल यादव, शंभू मंडल, लिप्टन कुमार, राजेश कुमार आदि ने जिला पदाधिकारी उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है