पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की कुर्बानी नहीं जायेगी व्यर्थ
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की कुर्बानी नहीं जायेगी व्यर्थ
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/MADHEPURA-landmark-1-1024x683.jpg)
मधेपुरा. पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय में नवाचार रंगमंडल के रंगकर्मियों व युवाओं ने कैंडल जलाकर ब्लैक डे मनाया. रंगकर्मियों व युवाओं ने हाथों में कैंडल लेकर शहीदों को नमन किया व उनकी कुर्बानी को याद किया. युवाओं ने इस दिन को ब्लैक डे’ के रूप में मनाया, जिससे शहीदों के प्रति सम्मान व आतंकवाद के प्रति विरोध प्रकट किया जा सके. इस दौरान पूरे माहौल में देशभक्ति की भावना देखने को मिली. जिला मुख्यालय के शहीद पार्क परिसर स्थित शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर युवाओं ने शहीद जवानों के सम्मान में नारे लगाये. मौके पर उपस्थित रंगकर्मी नीतीश कुमार ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जायेगी. युवाओं ने यह भी संकल्प लिया कि वह देश की रक्षा व सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. इस दौरान युवाओं व रंगकर्मियों के साथ शहर के कई समाजसेवी, शिक्षक व वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हुये. उन्होंने भी इस आयोजन की सराहना की और रंगकर्मियों व युवाओं की देशभक्ति की भावना को प्रेरणादायक बताया. उन्होंने कहा कि इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम ने जिले को देशभक्ति की भावना से भर दिया व युवाओं रंगकर्मियों ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है. मौके पर सन्नी कुमार, अभिमन्यु कुमार, मिथलेश कुमार, अमर कुमार, सोनू कुमार, सूरज कुमार, दीपक कुमार, रितिक कुमार, आशीष मनीष, आशीष, अभिषेक, फैयाज, गोलू, रौनक, वाशु, किट्टू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है