Madhepura news : राम की भक्ति से ही साधक को शक्ति मिलती है : साध्वी सुनीता भारती

श्रीरामचरितमानस व गीता ज्ञान यज्ञ में सोमवार को तीसरे दिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का माहौल पूरा भक्तिमय हो गया. सोमवार को महिला श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 11:40 PM

बिहारीगंज. श्रीरामचरितमानस व गीता ज्ञान यज्ञ में सोमवार को तीसरे दिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का माहौल पूरा भक्तिमय हो गया. सोमवार को महिला श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गयी. सैकड़ों की संख्या में महिलाओं के साथ पुरुष श्रद्धालु ने भी श्रीरामचरितमानस व गीता ज्ञान यज्ञ का सुना. राम भक्ति में सराबोर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार को मानस यज्ञ का दीप प्रज्जलित उमावि के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, वरीय शिक्षक मुकेश कुमार, शिक्षक सारांश कुमार सुमन, संगणक परिचालक ( कंप्यूटर ऑपरेटर ) मनीष कुमार, नगर पंचायत वार्ड दस के वार्ड पार्षद अरुण कुमार नायक आदि शामिल थे. सोमवार को श्रीरामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ के मानस वातावरण में साध्वी सुनीति भारती ने कहा कि राम को सर्वोत्तम पुरुष की संज्ञा उन के सर्वोत्तम कर्म और कर्तव्य को साक्षी मान कर कहा गया है. राम कभी भी कल्पनीय मानव नहीं थे. प्रभु राम ने कर्म और अनुशासन की सर्वोच्च पराकाष्ठा को पार किया. ठीक उसी तरह मनुष्य को भी अपने कर्मों के आधार पर ही सुख और दुःख मिलता है. साध्वी सुनीता भारती ने उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रभु श्रीराम के कर्म, धर्म और मर्म की विशेषता को बताते हुए कहा कि राम अपने युग के ही भगवान नहीं थे. उन्हें रामायण के काल अवधि से अब तक सर्वोत्तम पुरुष मान कर पूजा जाता है. रामायण के हर दोहा, चौपाई में जीवन का सार तत्व छिपा हुआ है. श्रद्धालुओं में खास कर महिला एवं किशोरियां ध्यान मग्न दृष्टि से राम कथा का श्रवण कर रहीं थी. राम कथा के बीच में सुमधुर भजनों का भी दौर चलता रहा. श्रीरामचरितमानस व गीता ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन मानस यज्ञ में साध्वी सिपली भारती, साध्वी ममता भारती, साध्वी लक्ष्मी भारती ने मधुर स्वरों में कर्णप्रिय भजन गाये. भजन गायकी में हारमोनियम पर गायक उमेश भारती और तबला वादक राम उदगार भाई ने बखूबी साथ दिया. सोमवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में संध्या आरती में सज्जन अग्रवाल, युगेश नायक, वीरेंद्र साह, हरदेव पोद्दार, जीतेंद्र यादव, संजीव कुमार मेहता, गजेंद्र कुमार भारती आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version