19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनसंवाद कार्यक्रम में पीएम आवास योजना का छाया रहा मुद्दा

जनसंवाद कार्यक्रम में पीएम आवास योजना का छाया रहा मुद्दा

जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकारी व जनप्रतिनिधि व आमलोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

उदाकिशुनगंज.

नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालय हरैली परिसर में गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया. इसकी अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने की. कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. मौके पर मौजूद लोगों को संबंधित करते हुए ईओ ने कहा कि इस जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी की समस्या का समाधान आन ट स्पाॅट किया जायेगा. वैसी समस्याएं जो तुरंत निष्पादन नहीं होने वाला होगा उसे संबंधित अधिकारी को कार्यालय के माध्यम से निष्पादित करने का आश्वासन दिया गया. मौके पर फुलो देवी, संजू देवी, बिंदु देवी,रेखा देवी, सुनीता देवी, सुलेखा देवी, गजेन्द्र राम, बिजेंद्र राम, सुपारी ऋषिदेव आदि लोगों ने पीएम आवास योजना जल्द चालू किया जाय. ताकि आने वाले बरसात के मौसम से पहले घर का निर्माण कार्य संभव हो सके. ईओ ने लोगों से कहा कि आपके गली – मुहल्ले में जो विकास कार्य वर्षों से नहीं हो पाया है उसकी एक सूची तैयार कर संबंधित अधिकारी को निपटारे के लिए कहा गया है. वहीं लोगों ने मुहल्ले में जलजमाव के निदान के लिए नाले का निर्माण, नल जल योजना, पीसीसी सड़क निर्माण और पीएम आवास योजना की मांग की,जिसमें ईओ ने कहा कि आवास योजना की सूची बनकर तैयार है. उसका विभागीय कर्मी द्वारा स्थलीय जांच की जा रही है. शीघ्र ही आवास योजना का लाभ लाभुकों के खाते के माध्यम से राशि भेजकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जायेगा. मौके पर ईओ ने कहा कि आवास योजना में किसी भी लाभुकों को बिचौलिए के चक्कर में नहीं पड़ना है. किसी को भी एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं है. चयनित लाभुकों के खाते में सीधे राशि विभाग द्वारा भेजी जायेगी. ईओ ने कहा कि इस जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की आवाज और मांग सुनी जायेगी. सरकार का यह जनसंवाद कार्यक्रम महत्वाकांक्षी योजना में से एक है, जिसे जन-मानस के विकास के लिए घरातल पर लाया जायेगा. मौके पर उपसमाहर्ता रानी कुमारी, चैयरमेन अनसुईया देवी, चैयरमेन प्रतिनिधि टीपू मिश्रा,वार्ड पार्षद अनिशा भारती, स्वच्छता पर्यवेक्षक केतन कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रीतम कुमार, दयानंद ऋषिदेव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel