मधेपुरा. बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ, फैक्टनेब के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में कुलसचिव को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में सरकार से संबद्ध डिग्री महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षक व कर्मियों का बकाया अनुदान व नियमित मासिक वेतनमान की मांग के लिए फैक्टनेब के आह्वान पर पूरे बिहार के साथ-साथ कई बार पटना में धरना-प्रदर्शन किया गया. इसके बावजूद अनुदानित संबद्ध डिग्री महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षक व कर्मियों के वेतनानुमद में मात्र एक वर्ष का सत्र 2014-17 का परीक्षाफल सहायक अनुदान की राशि करीब 37. 71 करोड़ रुपया सरकार ने तीन सप्ताह पहले विश्वविद्यालय को ट्रांसफर किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही तथा सरकार के भेदभावपूर्ण नीति के कारण अनुदान की राशि काफी देर से विश्वविद्यालय आया. कुलसचिव से आग्रह किया गया कि शीघ्र अनुदान की राशि शिक्षक व कर्मियों को भुगतान करवायी जाय. साथ ही मांग किया गया कि बकाया अनुदान की राशि के लिए सरकार को पत्र प्रेषित किया जाय. कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र ही पहल की जायेगी. मांग पत्र देने वालों में विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव, सुपौल जिलाध्यक्ष डॉ चंद्र प्रकाश यादव, विश्वविद्यालय महासचिव डॉ बैद्यनाथ यादव ,विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार सिंह ,विश्वविद्यालय सचिव प्रो अभय कुमार, प्रो दिनेश लाल दास आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

