श्रीमद्भागवत कथा सनातन धर्म का है महत्वपूर्ण महापुराण
श्रीमद्भागवत कथा सनातन धर्म का है महत्वपूर्ण महापुराण
प्रतिनिधि, चौसा श्रीमद्भागवत कथा सनातन धर्म का महत्वपूर्ण महापुराण है. मनुष्य कर्म से बड़ा होता है. मनुष्य की पहचान उनकी कृति है. सत्य गति से कम करने वाले लोग कभी पराजित नहीं होता है. मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाने वाले श्रीराम अपने से आशीर्वाद लेकर ही कुछ काम करते थे. अपने से बड़े का सम्मान करो, पापा, मम्मी, दादा, दादी, चाचा, चाची अन्य व गांव के बुजुर्गों को प्रणाम करो. अगर जीवन में अपने उम्र में बुजुर्गों के जैसा अनुभव हासिल करना चाहते है, तो कुछ समय बुजुर्गों के साथ बिताओ. उक्त बातें चौसा प्रखंड के जनता हाई स्कूल के मैदान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रवचन के दौरान व्यास किशोरी ने कही. बाल व्यास किशोरी ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सनातन धर्म का महत्वपूर्ण महापुराण है. इसमें श्रीहरि के जीवन और शिक्षाओं को वर्णित किया गया है. कथा सुनने से मन में भक्ति, प्रेम और श्रद्धा का संचार होता है. नैतिक मूल्यों व जीवन का अर्थ समझ में आता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है