नियोजित, विशिष्ट व अध्यापक को सहायक शिक्षक का दर्जा दिलाने तक संघ का संघर्ष रहेगा जारी
नियोजित, विशिष्ट व अध्यापक को सहायक शिक्षक का दर्जा दिलाने तक संघ का संघर्ष रहेगा जारी
प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला ईकाई मधेपुरा मंगलवार को वेदव्यास महाविद्यालय मधेपुरा में संकल्प सभा आयोजित कर संघर्ष दिवस मनाया, जिसका शुभारंभ संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने किया. वहीं सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भुवन कुमार व संचालन जिला प्रधान सचिव संजय कुमार ने किया. ज्ञात हो कि अनुबंध एवं मानदेय के विरुद्ध 24 दिसंबर 2005 को पटना में सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले लाखों शिक्षामित्र शिक्षकों पर तत्कालीन सरकार के द्वारा बर्बरतापूर्ण पुलिसिया लाठीचार्ज की गयी थी. इसमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू सहित हजारों शिक्षक घायल हुए थे. संघ के इस जुझारू आंदोलन के उपरांत ही शिक्षामित्र शिक्षकों की सेवा 60 वर्षों के लिए स्थायी की गयी तथा वेतन में बढ़ोतरी हुई. तब से संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष 24 दिसंबर 2005 के शिक्षक आंदोलन के वर्षगांठ को संघर्ष दिवस के रूप में मनाया जाता है. साथ ही संघ के सतत् संघर्ष के बदौलत शिक्षकों के सेवा सुविधा में लगातार सुधार होते रहा है. प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि राष्ट्र के मुख्यधारा शिक्षा के बेहतरीन तथा राज्य के शैक्षिक विकास में नियोजित शिक्षकों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है. विद्यालय में सभी शिक्षक राज्य के नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा शत प्रतिशत दे रहे हैं. शिक्षकों की दशा एवं दिशा विषय पर चर्चा करते हुये कहा कि नये राज्यकर्मी बना कर लाखों नियोजित शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी है. सरकार के गलत नीतियों के कारण दो बार सक्षमता परीक्षा लेने के बावजूद लाख से अधिक नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा नहीं देकर विरोध जता रहे हैं. क्योंकि विशिष्ट शिक्षक बनने पर सेवा निरंतरता, प्रोन्नति, वरीयता समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक ही विद्यालय में तरह तरह के नाम एवं अलग अलग सेवा सुविधा के नियमित, नियोजित, अध्यापक, विशिष्ट शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक बनाकर शिक्षा व्यवस्था के साथ मजाक किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के नियोजित शिक्षकों को सीधे राज्यकर्मी में समायोजन व सहायक शिक्षक का दर्जा दिलाने को लेकर संघ लगातार प्रयत्नशील व संघर्षरत हैं. जिलाध्यक्ष भुवन कुमार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के सतत् प्रयास से शीघ्र ही सक्षमता परीक्षा नहीं देने वाले नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मी में समायोजित कर सहायक शिक्षक का दर्जा दिलाया जायेगा. साथ ही शिक्षकों से अपील किया कि संघ से जुड़ें. ताकि संघ आपके साथ चट्टान की तरह खड़े रहें. जिला प्रधान सचिव संजय कुमार ने संकल्प सभा में उपस्थित सैकड़ों शिक्षकों को समान काम समान वेतन, प्रोन्नति, ऐच्छिक स्थानांतरण, वरीयता,पुरानी पेंशन सहित शिक्षकों के सभी समस्याओं के समाधान होने तक संघ की संघर्ष में एकजुट रहने का संकल्प दिलाया. मौके पर संघ के प्रमंडल उपाध्यक्ष रामविलास कुमार, सहरसा जिला उपाध्यक्ष जहां आरा, जिला इकाई जयकुमार ज्वाला, विनोद कुमार राम, तरुण कुमार, नंद किशोर राम, नीलम कुमारी, राजेंद्र कुमार, सामंत शांतनु, मिथिलेश मालाकार, मो ऐसुर रहमान, प्रखंड इकाई अध्यक्ष मुकेश कुमार, भूपेंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार,अजय आनंद, संजय कुमार पुतुल, निशांत ठाकुर, उमेश मंडल, रत्नेश कुमार,कंचन कुमार निराला, मो सजाबुल, योगेन्द्र रजक, मो जमीर उद्दीन, रितेश सिन्हा, लालबहादुर यादव, अजय पासवान, रेखा कुमारी, पुष्पा कुमारी, विजय कुमार, विजय भगत, दिवाकर, जयप्रकाश कुमार, कृष्ण सिंह, रंजीत रजक, बिनोद शर्मा, अरविंद सिंह, चन्देश्वरी राम, उमाकांत मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है