सन्तमत सत्संग मंदिर का मामला सीओ के जनता दरबार में पहुंचा

उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के खाड़ा बाजार स्थित सन्तमत सत्संग मंदिर के जमीन विवाद का मामला शनिवार को आदर्श थाना परिसर के जनता दरबार पहुंच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 8:48 PM
an image

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के खाड़ा बाजार स्थित सन्तमत सत्संग मंदिर के जमीन विवाद का मामला शनिवार को आदर्श थाना परिसर के जनता दरबार पहुंच गया. जहां दोनों पक्ष के सामने सुनवाई की गयी. सभी कागजात की गहन छानबीन के बाद अंचलाधिकारी ने अविलंब अमीन को सत्संग मंदिर वाली जमीन की मापी के लिए दो सदस्यीय टीम गठन कर आदेश दे दिया. टीम में अंचल अमीन गजेंद्र प्रसाद साह एवं सदानंद राम को शामिल किया गया. रविवार को दोनो अंचल अमीन द्वारा मंदिर की जमीन की मापी की गयी. मंदिर के भूदाता का कहना है कि वे स्वयं सन्तमत सत्संग मंदिर निर्माण के लिए अपनी खतियानी जमीन भूदान के रूप में रजिस्ट्री की है. भू-दाता ने आरोप लगाया कि सत्संग मंदिर की जमीन को पड़ोसी शिवपूजन साह व उसके फरिकेन ने अतिक्रमित कर लिया है. जबकि पड़ोसी शिवपूजन साह ने आरोप को सिरे से खारिज करते हुए अपनी पुश्तैनी जमीन बतायी है. शिवपूजन साह व अन्य फरिकेन का कहना है कि उक्त विवादित स्थल पर छतदार पक्का मकान उनके पूर्वजों ने निर्माण किया है. इसमें सपरिवार पिछले कई वर्षों से निवास कर रहे हैं, जो अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि शिवपूजन साह व अन्य फरिकेन खाड़ा बाजार स्थित अपने घर में पिछले कई पुश्तों से निवास कर रहे हैं. इस बाबत अंचल अमीन गजेंद्र प्रसाद साह का कहना है कि सत्संग मंदिर व अन्य पडोसियों के पक्के मकान का अगला हिस्सा सड़क की जमीन पर स्थित है. जबकि वर्तमान समय में सड़क रैयती जमीन पर अवस्थित है, जो स्थल पर जमीन मापी के दौरान स्पष्ट हुआ. चौहद्दी समेत सत्संग मंदिर का जमीन मापी कर चिह्नित कर लिया गया है. ससमय अंचल कार्यालय में रिपोर्ट समर्पित कर दी जायेगी. मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार मुन्ना, पप्पू मेहता, पिन्टू मेहता, रतनदेव मेहता, शिवन मेहता, रामशक्ल मेहता, पंकज सिंह व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version