प्रतिनिधि, मधेपुरा
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के कीर्ति क्रीड़ा मैदान में किया गया, जिसका उद्घाटन बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने किया. सर्वप्रथम एनसीसी कैडेटों द्वारा कुलपति को सलामी दी. कुलपति ने कीर्ति बाबू के मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया. महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ने अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा, कुलसचिव प्रो विपिन कुमार राय व सम्मानित अतिथि बीएनएमयू के क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डाॅ जैनेंद्र कुमार व शारीरिक शिक्षक सह खेल गुरु संत बाबू को माला, पाग, शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
कुलपति ने प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए किया प्रेरित
कुलसचिव ने कहा कि जिस प्रकार सभी महाविद्यालय, अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में सभी विधाओं में अपनी सहभागिता देकर प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए एक बेहतर मंच प्रदान कर रहे हैं, वह निश्चित ही सराहनीय है.
प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करने का होगा प्रयास
महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सफल आयोजन का दायित्व पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा को दिया गया है. चार दिवसीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अलग-अलग महाविद्यालयों के दो सौ से अधिक खिलाड़ी व पीटीआइ शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षकों व कर्मियों के सहयोग से निश्चित ही हम इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने का प्रयास करेंगे. प्रतियोगिता में दो सौ से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिलएकलव्य प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का नेतृत्व करने वाले पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के अखिलेश कुमार को मशाल प्रदान कर कुलपति ने खेल का शुभारंभ करवाया. प्रतियोगिता में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा, भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा, एमएलटी कॉलेज सहरसा, केपी कॉलेज मुरलीगंज, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, एसएनएस आरकेएस कॉलेज सहरसा, बीएसएस कॉलेज सुपौल, एचपीएस कॉलेज निर्मली व आरएम कॉलेज सहरसा के दो सौ से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे.
800 व 100 मीटर के दौर से हुआ खेल का आगाज
चार दिवसीय इस खेल का आगाज आठ सौ मीटर व एक सौ मीटर के पुरुष व महिला खिलाड़ियों के दौर से आरंभ हुआ. आठ सौ मीटर पुरुष वर्ग में मो मंजूर, अमित कुमार, नीरज कुमार, सुमन कुमार व अर्जुन कुमार सफल रहे. आठ सौ मीटर महिला वर्ग में खुशबू कुमारी व गुंजन कुमारी सफल रही. एक सौ मीटर पुरुष वर्ग में प्रेमाशीष कुमार, संजीव कुमार, राजीव कुमार व धीरज कुमार सफल रहे. एक सौ मीटर महिला वर्ग में कुमारी मुस्कान, मुनचुन कुमारी व खुशबू कुमारी सफल रही. रेफरी के रूप में दिलीप कुमार, दुर्गानंद प्रसाद, प्रेम कुमार, प्रिया रंजन कुमार व बालकृष्ण कुमार उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मनसंचालन समाजशास्त्र के प्रो आलोक कुमार व खिलाड़ियों का प्रवेश डाॅ राजीव जोशी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है