सुरसर नदी में कलश का किया गया विसर्जन
सुरसर नदी में कलश का किया गया विसर्जन
ग्वालपाड़ा . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टेमाभेला पंचायत के कंटाही स्थित ठाकुरबाड़ी में तीन दिवसीय भगैत महासम्मेलन का समापन शुक्रवार को हो गया. समापन के बाद कलश यात्रा निकाली गयी. कलश का विसर्जन सुरसर नदी में किया गया. कलश यात्रा में टेमाभेला, बीरगांव चतरा और सुखासन पंचायत से हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए. आयोजकों ने कहा कि भगैत धार्मिक व सामाजिक शुद्धता का प्रतीक बन रहा है. धर्म से जीवन में सुख, शांति और सद्भाव आता है. सनातन धर्म वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से जुड़ा है. पूर्व समिति दिलीप कुमार यादव ने कहा कि इस यज्ञ से मनुष्य जीवन का कल्याण होता है. ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए. इससे लोग सनातन धर्म से जुड़ते हैं और कन्याओं का धर्म के प्रति हौसला बढ़ता है. महासम्मेलन को सफल बनाने और कलश विसर्जन में जिला परिषद सदस्य उमाशंकर यादव, प्रमुख ग्वालपाड़ा सरिता कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, टेमाभेला मुखिया विजय कुमार विमल, पूर्व समिति दिलीप कुमार यादव, पूर्व मुखिया सुनील यादव, पूर्व मुखिया इंद्रा कुमारी, चतरा के पूर्व मुखिया जगदीश यादव, सरपंच शेलेंद्र यादव, समिति सदस्य राधेश्याम ऋषिदेव, पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव, ब्रजेश यादव, मुखिया रौशन कुमार, सीता देवी, प्रतिनिधि अरुण शर्मा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रेमलता देवी, समिति सदस्य अजय यादव, रमण कुमार रंजन, वार्ड सदस्य पिंटू यादव, पैक्स अध्यक्ष अमोद कुमार मुन्ना, विवेक झा, प्रशांत कुमार, आशीष कुमार, गौतम कुमार, सत्यम कुमार, अविनाश कुमार चौधरी आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
