15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

कोशी क्षेत्र के सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय में बुधवार को उमंग प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया.

सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय में उमंग प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह सहरसा. कोशी क्षेत्र के सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय में बुधवार को उमंग प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया. इस समारोह में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा एवं रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रस्तुत शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई. इनमें नृत्य, गीत-संगीत, कविता पाठ एवं स्टैंड-अप कॉमेडी शामिल थे. जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस आयोजन ने छात्रों को अपनी कला एवं सृजनात्मकता को प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया. इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ रामचंद्र प्रसाद ने छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने विद्यार्थियों को उनके प्रयासों एवं उपलब्धियों के लिए बधाई दी एवं भविष्य में भी इसी प्रकार से उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सभी शिक्षकों ने बारी-बारी से विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर छात्रों के उत्साह एवं खुशी का माहौल देखने लायक था. मंच संचालन का शेखर और सोनम ने कुशलतापूर्वक निभाया. उनकी प्रस्तुति एवं आत्मविश्वास ने पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित एवं रोचक रूप प्रदान किया. यह आयोजन प्रोफेसर डॉ नागमणि आलोक के नेतृत्व व मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. उनकी सतत देखरेख एवं सक्रिय भागीदारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम के समापन पर मौजूद छात्रों एवं शिक्षकों ने आयोजन समिति व प्रतिभागियों की प्रशंसा की. उमंग प्रतियोगिता का यह आयोजन ना केवल छात्रों के लिए एक मनोरंजक एवं प्रेरणादायक अनुभव रहा. बल्कि उनकी प्रतिभाओं को निखारने एवं प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण मंच भी प्रदान किया. फोटो – सहरसा 06 – प्रस्तुति देते बच्चे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें