महिला से छेड़खानी करने वाले युवक को मारकर किया जख्मी

महिला से छेड़खानी करने वाले युवक को मारकर किया जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:22 PM

प्रतिनिधि, शंकरपुर

पूर्व प्रमुख अनीता देवी के देवर व राजद नेता अशोक यादव के भाई मुकेश यादव को सोमवार की देर रात्रि अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमलाकर जख्मी कर दिया. उक्त मामले का पुलिस ने हमला में उपयोग किये गये तलवार व घटना में शामिल मां-बेटा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मुकेश यादव शराब के नशे में धुत होकर एक परिवार के घर जाकर गाली-गलौज करने लगा. वहां के लोगों ने मुकेश को घर भेजा. मुकेश बाइक घर में लगाकर हाथ में तलवार लेकर पुनः उस परिवार के घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी करने लगा. इसको लेकर महिला के पुत्र व मुकेश के बीच विवाद हो गया. महिला के पुत्र ने मुकेश के हाथ से तलवार छीनकर हमला कर दिया, जिससे मुकेश जख्मी हो गया. घटना को लेकर घायल मुकेश के भाई अशोक कुमार ने मोजमा निवासी राहुल कुमार, जिरवा निवासी प्रमोद पासवान के पुत्र दिलखुश कुमार व प्रमोद पासवान की पत्नी ललिता देवी सहित चार अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है. सोमवार की रात ही घायल मुकेश को परिजनों ने जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से रेफर कर दिया. नेपाल में उसका उपचार में चल रहा.

इधर, थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने कहा कि घटना में प्रयुक्त खून लगा एक तलवार व दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version