किराना व्यवसायी के घर चोरी, 24 लाख की लूट
किराना व्यवसायी के घर चोरी, 24 लाख की लूट
मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित भिरखी वार्ड नंबर नौ में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर पुलिस को बड़ी चुनौती देते हुए एक किराना व्यवसायी के सूने पड़े घर को निशाना बनाया है. चोरों ने करीब 24 लाख रुपये की संपत्ति लूट लिए. वहीं घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर को साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से पानी में डुबो दिया. सदर थाना में आवेदन देते हुए शहर के भिरखी वार्ड नंबर 24 निवासी शंभु गुप्ता ने बताया कि बीते सात नवंबर को वो सपरिवार छठ पूजा मनाने बंगाल स्थित अपने बहन के घर चले गए थे. उनके घर में ही उनका किराना का दुकान भी है. नौ नवंबर की रात जब वे यहां लौट कर आये तो देखा कि उनके दुकान एवं घर का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा कि घर के गोदरेज व अलमीरा का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने बेटी की शादी के लिए रखे हुए चौदह लाख रुपये नकद एवं करीब दस लाख रुपये के सोना और चांदी का जेवरात चोरी कर चंपत हो गये. पीड़ित के भाई संजय गुप्ता ने बताया कि चोरों ने उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर को खोल कर पानी में डुबो दिया है. हालांकि घटनास्थल पर चोरों की चप्पल के निशान स्पष्ट दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. वही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर तहकीकात भी की. घटना को लेकर सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है