29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CRIME मुखिया के घर ताला काटकर लाखों के सामान की चोरी

दस लाख के सोने एवं चांदी के आभूषण में सोने के चैन एक, मंगलसूत्र तीन, जितिया एक, अंगूठी चार, वाली चार, झुमका दो, पायल दो, नकमुनी दो, टाॅप्स दो के साथ साथ 25 हजार नगद की चोरी

प्रतिनिधि, मधेपुरा.

जिले के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित सोनवर्षा पंचायत की मुखिया सविता देवी के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने पीछे के गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर घर के दरवाजे का ताला काटकर लाखों के समान चुरा कर फरार होने में कामयाब हो गये. इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि मोजमा निवासी संतोष कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया कि बीती रात एक बजे से दो बजकर दस मिनट के बीच मेरे घर में कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा घर के दरवाजे का ताला तोड़कर जेवर गहना एवं नगद 25 हजार अलमीरा से चोरी कर लिया. चोरों ने चोरी से पहले जिस जिस कमरे में आदमी सो रहे थे सभी कमरे का कुंडी बाहर से लगा दिये थे. ताकि चोरी का अहसास होने पर भी कोई बाहर नहीं निकल सके.

जब मेरा भतीजा 2:10 बजे रात्रि में भोज खाकर आये तो गेट पर से दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाया. घर के सदस्यों को मोबाइल से फोन किया. इसके बाद मेरी भतीजी गेट खोलकर नीचे आयी तो देखी कि एक रूम का दरवाजा खुला हुआ है. मकान के सभी रूम बाहर से बंद है. भतीजी के द्वारा सभी बाहर से बंद रूम के कुंडी खोलने के बाद सभी आदमी बाहर आने पर खुला हुआ रूम का मुआयना किया तो रूम के अलमीरा में रखे लगभग दस लाख के सोने एवं चांदी के आभूषण में सोने के चैन एक, मंगलसूत्र तीन, जितिया एक, अंगूठी चार, वाली चार, झुमका दो, पायल दो, नकमुनी दो, टाॅप्स दो के साथ साथ 25 हजार नगद की चोरी चोरों के द्वारा कर लिया गया था. इस बाबत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि सूचना उपरांत घटना स्थल पर पहुंचकर जांच किया गया है. आवेदन के आलोक में अज्ञात लोगों के उपर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें