सिंहेश्वर ( मधेपुरा). नगर पंचायत सिंहेश्वर में चोरों का आतंक लगातार जारी है. इस वर्ष लगभग दर्जनों लोगों के घरों को अपना निशाना बनाया है. ताजा मामला में चोरों ने शिवपुरी मुहल्ला में दो अलग घरों में 28 लाख के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस बाबत पीड़ित वरूण कुमार सिंह ने बताया की 28 अप्रैल को मेरी भतीजी की शादी तय होने के कारण गांव और नगर पंचायत सिंहेश्वर स्थित वार्ड संख्या चार में अपने घर पर आना- जाना लगा रहता है. मेरे सिंहेश्वर स्थित घर में सीओ सिंहेश्वर भी आवास लेकर रह रहे हैं. सुबह उनके द्वारा ही सूचना मिली की घर मे चोरी हो गई है. सूचना पर आने के बाद देखा की मेन गेट का ताला एवं कुंडी टुटा हुआ हैं. घर का चार ताला को तोड़कर घर में रखा लगभग 21 लाख से अधिक का जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर लिया है. जिसमें नगद 40 हजार रूपया, जेवर में सोना का चेन दो पीस, अंगुठी पांच पीस, कंगन चार पीस, बाली चार पीस, झुमका चार पीस तथा शादी के लिए मार्केटिंग कर लाया सभी समान चोरों ने चुरा लिया. वही दुसरी घटना नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार शिवपुरी मुहल्ला में ही दिलीप सिंह के घर घटी. उनकी भतीजी का शादी भी 28 अप्रैल को ही है. जब वह अपने गांव पामा भतीजी की शादी में गया था. शुक्रवार को सुबह सब्जी के लिए सिंहेश्वर आए तो अपने सिंहेश्वर स्थित घर पर गए तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है. भीतर जाने पर देखा की गोदरेज, ट्रंक, बक्सा, ट्रॉली तोड़कर लगभग सात लाख का नगदी कपड़ा जेवर की चोरी हो गई है. जिसमें सोना का जेवर लगभग 60 ग्राम, चांदी लगभग 300 ग्राम, दो से ढाई लाख का पीतल और फुल का बर्तन, साड़ी कपड़ा के साथ 36 हजार नगद भी ले गया. एक ही दिन एक ही मुहल्ला में दो अलग- अलग घरों में चोरी की घटना से लोग दहशत में हैं. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष रामदयाल सिंह ने बताया कि दोनों घरों का जांच किया गया है. दोनों ही मकान मालिक के द्वारा आवेदन भी दिया गया है. जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है