बाबा मंदिर के गर्भ गृह से श्रद्धालुओं का मोबाइल, पर्स सहित जेवरात की चोरी
गर्भ गृह से जेवरात की चोरी
सिंहेश्वर रविवार को बाबा सिंहेश्वर मंदिर में पॉकेटमारों का आतंक दिखा. यह पता तब चला जब लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए लोग नियंत्रण कक्ष में पहुंचने लगे. जिसमें किसी ने पर्स निकाल लेने तो किसी ने चेन काट लेने, रुपया निकालने की शिकायत लेकर पहुंचने लगे. जबकि मंदिर में सेक्योरिटी गार्ड के बावजूद मंदिर के गर्भगृह में लगातार बढ़ती चोरी की घटना से श्रद्धालु काफी क्षुब्ध दिखे. इस बाबत सुपौल जिला के छातापुर निवासी शिव नारायण साह ने बताया की मेरी पत्नी फुल कुमारी दंड प्रणामी दे रही थी. हमलोग जैसे मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे. मंदिर के गर्भगृह के अंधेरे का लाभ उठाकर पॉकेटमारों ने मेरे जेब से 16 सौ रुपया और रेडमी का मोबाइल निकाल लिया. वही मधेपुरा जयपालपट्टी वार्ड नंबर 15 निवासी संतोष यादव की पुत्री सोनाली कुमारी ने बताया की पूजा करते समय किसी ने चेन काट लिया. हालांकि सीसीटीवी में भी एक महिला द्वारा यह चेन काटने का दृश्य देखा गया. वही ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता देवेंद्र कुमार जो जिला प्रशासन के द्वारा दिए कार्यों को करने मंदिर परिसर आया था. बाबा का दर्शन करने के दौरान उसके पॉकेट से 20 हजार रुपया निकाल लिया. वही मुरलीगंज थाना के होम गार्ड जितेंद्र कुमार का पॉकेटमारों ने पर्स ही निकाल लिया. वही पीपरा के अरविंद कुमार ने मोबाइल निकालने की बात कही. वही सीसीटीवी फुटेज के स्थल पर किसी का परमानेंट डिप्टेशन नहीं रहने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वही अपना समान खोने के बाद जब शिकायत लेकर श्रद्धालु नियंत्रण कक्ष पहुंचते हैं. तो उल्टे उन्हें ही खड़ी खोटी सुनाई जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है