12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के दोनों तरफ पुआल रहने से दुर्घटना की रहती है आशंका

सड़क के दोनों तरफ पुआल रहने से दुर्घटना की रहती है आशंका

प्रतिनिधि, फुलौत चौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुलौत डाकबंगला चौक से लेकर धनेशपुर चौक व फरदापारी पुल से चिरौरी मोड़ तक सड़क के दोनों किनारे ग्रामीणों ने पुआल रख दिया है. इससे आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण अनिल ठाकुर, दिनेश पासवान, वरुण मंडल, सुभाष कुमार, कैसर अली आदि ने बताया कि सड़क के दोनों किनारे मक्के का पुआल का ढेर लगा दिया है. इससे सामने से आने वाले वाहन दिखायी नहीं देता है. इसके दो पहिया वाहन चालक कई बार चोटिल हो गया है. ग्रामीण अजय कुमार, शशि भगत, रूदल मंडल, तौफीक उमर आदि ने बताया कि मुरौत, गंगापुर, खापुर, रतवारा, सोनामुखी कपसिया, आलमनगर, खुरहान आदि के यात्री इस रोड़ से भागलपुर नवगछिया, पूर्णिया, कटिहार जाते हैं. इधर, अंचलाधिकारी शशिकांत कुमार यादव ने बताया कि लोगों चेतावनी दी गयी है. समय रहते हटा लें नहीं तो जेसीबी से हटाया जायेगा. इसकी भरपाई पुआल लगाने वाले से वसूल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें