तानाशाह प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की है जरूरत
तानाशाह प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की है जरूरत
प्रतिनिधि, मधेपुरा
छात्र राजद की बैठक शनिवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव ने की. बैठक में सभी महाविद्यालयों में संगठन मजबूती व राजद के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालय में अराजकता, भ्रष्टाचार व तानाशाह प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को खत्म कर भ्रष्टाचार का होड़ लगा हुआ है. इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है. लालू यादव के सपनों को शर्मशार करने की कुछ संघी विचारधारा के लोगों के द्वारा साजिश रची जा रही है. जिनको खत्म करने के लिए एक बड़ी आंदोलन की जरूरत है. मौके पर प्रदेश महासचिव माधव यादव ने कहा कि सीनेट का बैठक विश्वविद्यालय को छोड़कर किसी और जिला में हो रहा है यह विश्वविद्यालय के लिए कला दिन साबित होगा. मौके पर नीतीश कुमार, शैलेंद्र कुमार, निशिकांत मनीष, महाकाल यादव, संजीत कुमार, संजीव कुमार, मधुसुदन कुमार, सलमान खुर्सीद, बिट्टू कुमार, सुमन कुमार, गौरव कुमार, संजीत कुमार, दीपक कुमार, हिमांशु कुमार, भावेश कुमार, भूषण कुमार, राजा कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है