स्मार्ट मीटर के बहाने एक साल में 10 हजार करोड़ वसूलने की है योजना: कांग्रेस
स्मार्ट मीटर के बहाने एक साल में 10 हजार करोड़ वसूलने की है योजना: कांग्रेस
प्रतिनिधि, शंकरपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन किया. वहीं प्रखंड मुख्यालय से शंकरपुर बाजार तक पैदल मार्च किया, जिसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि जो सरकार लुटेरी है, वह सरकार बदलनी है. प्रीपेड स्मार्ट मीटर नहीं बदला तो, हम सरकार बदल देंगे. बिहार में मोदी और नीतीश की सरकार पूरे प्रदेश में पुराने बिजली के मीटर को हटाकर नया प्रीपेड मीटर-प्रीपेड स्मार्ट मीटर के नाम से लगा रही है. इस प्रीपेड मीटर में कई खामियां हैं. प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी को सरकार संयंत्र रचकर आम जनता को लूट रही है. बिजली देने के बदले जबरन अधिक राशि वसूली जाती है. चूंकि यह प्रीपेड स्मार्ट मीटर है, इसलिए इसमें घर-घर जाकर बिजली बिल देखने की व्यवस्था नहीं है. इसे केंद्रीयकृत तरीके से संचालित किया जा रहा है. मनमाने ढंग से पैसे वसूल जा रहे हैं. यह मोदी-नीतीश सरकार की भविष्य में बिहार की गरीब जनता से प्रतिवर्ष लगभग 10 हजार करोड़ लूटने की योजना है, जिसे सफल नहीं होने देंगे. प्रदर्शन में सुनील कुमार यादव, जेसस यादव, जनार्दन यादव, अर्जुन यादव, बबलू शाह, राजेश यादव, गणेश ऋषिदेव, जय कुमार साह, ओमप्रकाश दास, अशोक शाह, हीरा ऋषिदेव, प्रकाश यादव, अनिल यादव, अरुण यादव, राजा कुमार राम, मनीष कुमार, हीरालाल ऋषिदेव, राजू कुमार, सुमन कुमार, अनिल ऋषिदेव, साजन ऋषिदेव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है