सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले लाभ में होती है अनावश्यक देरी: एमएलसी

बेहतर शैक्षिक वातावरण के निर्माण के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 6:50 PM
an image

मधेपुरा सीनेट बैठक में विधान पार्षद डा अजय कुमार सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले लाभ के लिए शिक्षक एवं कर्मियों को विश्वविद्यालय से अनावश्यक देरी होती है. इसकी प्रक्रिया को सरल बनाया जाये, ताकि सेवांत लाभ में देर न हो. संभव हो तो सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाये. रमेश झा महिला महाविद्यालय सहरसा कोसी कमिश्नरी का प्रतिष्ठित महाविद्यालय है और वर्ग कक्ष एवं अन्य आधारभूत संरचना की कमी से जूझ रहा है. शीघ्र वर्ग कक्ष निर्माण कराया जाये. साथ ही हरिहर साहा महाविद्यालय उदाकिशुनगंज एवं ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय वीरपुर के वर्ग कक्ष व अन्य आधारभूत संरचना को विकसित किया जाये. ऐसे जो भी अन्य महाविद्यालय बीएनएमयू में है, उनमें बेहतर शैक्षिक वातावरण के निर्माण के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाये. वित्त रहित महाविद्यालय का सरकारीकरण करने की दिशा में कार्रवाई करते हुए शिक्षक एवं कर्मियों की सेवा का सामंजन किया जाये. कुलाधिपति सह राज्यपाल पूरे राज्य में तत्काल एक गाइडलाइन जारी करें कि संबंद्ध महाविद्यालय में अनुदान की राशि का समान वितरण हो सके. साथ ही निर्देश दिया जाये कि महाविद्यालय 70 प्रतिशत अपने संसाधन से भी वितरित करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version