श्री कृष्ण ने महाभारत में अर्जुन से कहा था ज्ञान से बड़ा यज्ञ नहीं होता है: नरेंद्र नारायण यादव
श्रीमद् भागवत कथा के वाचन व श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ती हो जाती है.
नयानगर उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत बुधामा पंचायत के ग्राम बुधामा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित 11 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का स्वामी सरल संत नारायण दास जी महाराज ने प्रारंभ किया. जो दस से 21 नवंबर तक चलेगा. श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन संत नारायण दास जी महाराज ने अपने प्रवचन में कृष्ण जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं का ध्यान आकृष्ट करते हुए श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया. भगवान के जन्मोत्सव पर फूलों की वर्षा की गई. कृष्ण जन्मोत्सव पर भगवान को छप्पन भोग लगाया गया. वही श्रद्धालुओं की बीच थाली, कटोरा, टॉफी, बिस्किट, गुब्बारा लुटाया गया. श्री महाराज ने श्रद्धालुओं को प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के वाचन व श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ती हो जाती है. संसार दुखों का सागर है. प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी व परेशान है. कोई स्वास्थ्य से दुखी है, कोई परिवार, धन, तो कोई संतान को लेकर परेशान है. सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एकमात्र मार्ग है. इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन का कुछ समय हरिभजन में लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भागवत कथा वह अमृत है जिसके पान से भय, भूख, रोग व संताप सब कुछ स्वत: ही नष्ट हो जाता है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मन, बुद्धि, चित्त एकाग्र कर अपने आपको ईश्वर के चरणों में समर्पित करते हुए भागवत कथा को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए. श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने से जन्म जन्मांतर के पापों का नाश हो जाता है. वही कथा के दौरान बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव बुधामा कथा स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने संत महाराज जी आशीर्वाद प्राप्त किया. वही नरेंद्र नारायण यादव ने कथा के दौरान कहा यह धरती धन्य है जहां महर्षि का भागवत कथा का मंचन किया जा रहा है. श्री कृष्ण ने महाभारत में अर्जुन से कहा था कि ज्ञान से बड़ा यज्ञ नहीं होता है. प्रभु की जब अशीम कृपा होती है तो मनुष्य व माताएं बहनों एवं नौजवान भाइयों को ऐसे ज्ञान रूपी गंगा में बैठने का सौभाग्य प्राप्त होता है. श्रवण मनन करने से ही मुक्ति होगी. वही मंच संचालक मुकेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, प्रो अमरनाथ झा, बीरेंद्र मिश्र, मोहम्मद शकील अख्तर, गनगन चौधरी, नीरज झा, मनोज कुमार सिंह, बुधामा कैम्प प्रभारी जीउत राम अपने दलबल के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है