11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दौराम मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर नहीं है प्रतिक्षालय, ठंड ने बढ़ायी यात्रियों की परेशानी

प्रतीक्षालय कक्ष नहीं रहने के कारण यात्रियों के सामने प्लेटफार्म पर बैठने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं है.

मधेपुरा. दौराम मधेपुरा रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले रेल यात्रियों पर ठंड के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां से सहरसा एवं पूर्णिया की ओर काफी संख्या में लोग सफर करते हैं. सर्द के मौसम में प्लेटफार्म पर बैठ कर ट्रेनों का इंतजार करना यात्रियों की मजबूरी है. जानकारी के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन कां पुनर्निमाण किया जा रहा है. प्रतीक्षालय कक्ष नहीं रहने के कारण यात्रियों के सामने प्लेटफार्म पर बैठने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं है. दिन में धूप निकलने के कारण प्लेटफार्म कपर बैठे यात्री को बुधवार कुछ सुकून में नजर आए. बुधवार को मौसम साफ रहा. दोपहर में सूर्यदेव का दर्शन कुछ घंटे के लिए हुआ. धूप निकलने के कारण दिन में ठंड में कमी नहीं दिखी. पूरे दिन हवा चलती रही. दोपहर दो बजे कुछ यात्री प्लेटफार्म पर बैठ कर ट्रेन आने का इंतजार करते दिखे. हालांकि छोटे- छोटे बच्चे ठंड हवा के कारण परेशान नजर आए. प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों ने कहा कि प्लेटफार्म पर बैठने में दिन में कोई खास परेशानी नहीं होती है. रात में शीतलहर चलने के कारण प्लेटफार्म पर बैठना मुश्किल हो जाता है. गर्म कपड़ा और कंबल के बावजूद शरीर में कंपकंपाने लगता है. बैठने के लिए दूसरी कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए रेल प्लेटफार्म पर रात गुजारना पड़ता है. भीषण ठंड में प्लेटफार्म पर बैठना मजबूरी है. मालूम हो कि स्टेशन के पुराने भवन में यात्रियों के बैठने के लिए वेटिंग हॉल था. रिटायरिंग रूम की भी व्यवस्था थी. यात्री प्रतीक्षालय में बैठ कर ट्रेन आने का इंतजार करते थे. प्लेटफार्म पर बैठकर शीतलहर की मार नहीं झेलनी पड़ती थी. – रेलगाड़ियों के समय सारिणी से भी ठंड में यात्रियों को हो रही परेशानी- स्टेशन से होकर आने-जाने वाली गाड़ियों की समय सारिणी के कारण भी इनदिनों यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. ठंड के मौसम में मधेपुरा स्टेशन से जानकी एक्सप्रेस एवं कोसी एक्सप्रेस को पकड़ने में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कटिहार से जयनगर वाया मधेपुरा जाने वाली जानकी एक्सप्रेस का समय मधेपुरा स्टेशन पर रात दो बजे है. वहीं पूर्णिया कोर्ट से हटिया तक जाने वाली कोसी एक्सप्रेस का समय रात 2.40 बजे है. इसके अलावा सप्ताह में पांच दिन पूर्णिया कोर्ट से पाटलिपुत्रा तक जाने वाली जनहित एक्सप्रेस का समय मधेपुरा स्टेशन पर रात लगभग 9.40 बजे निर्धारित है. – अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री दर्ज- कड़ाके की ठंड से परेशान लोगों की परेशानियां कम होती नहीं दिख रही है. धूप निकलने के कारण थोड़ी राहत के बाद शाम होते ही सर्दी कंपकंपी पैदा कर रही है. मालूम हो कि नये साल के पहले दिन से सदर्दी के सितम का दौर शुरू हो गया है. साल का पहला सप्तहा इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा. मंबलवार की शाम बारिश के साथ हवाओं ने कपकपी बढ़ा दी गयी. बुधवार को सुबह से मौसम साफ रहा. लोग अपने घरों एवं दुकानों के आगे धूप में बैठे नजर आये, लेकिन शाम ढलने के साथ ही ठंड का असर बढ़ गया. कनकनी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बुधवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें