पुलिस जवान कपिलदेव का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

पुलिस जवान कपिलदेव का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 6:22 PM

प्रतिनिधि,

पुरैनी

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत औराई पंचायत के चेंगाही वार्ड नंबर आठ निवासी हरदेव मंडल के पुत्र बिहार पुलिस के जवान कपिलदेव मंडल की बीते रात महात्मा गांधी सेतु पर सड़क दुर्घटना के दौरान मौत हो गयी थी. कपिलदेव मंडल में पटना के मेयर के बॉडीगार्ड के रूप में तैनात थे. उनकी पत्नी भी बिहार पुलिस में सिपाही है, जो कि वैशाली जिले के हाजीपुर में कार्यरत है. परिजनों ने बताया कि अपनी ड्यूटी कर कपिलदेव हाजीपुर स्थित आवास पर लौट रहे थे. इसी क्रम में महात्मा गांधी सेतु पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया. इससे कपिलदेव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक के भाई श्रीनिवास कुमार ने बताया कि वर्ष 2011 में बिहार पुलिस में तैनात हुये थे.

शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. वही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो हो गया. कपिलदेव के पिता बेटे के शव को देखकर बेसुध थे, जबकि मां, पत्नी व बहनों सहित सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version