20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा मेला में डीजे बजाने पर रहेगी पाबंदी, नहीं होगी नर्तकी डांस : एसडीएम

दशहरा मेला में डीजे बजाने पर रहेगी पाबंदी, नहीं होगी नर्तकी डांस : एसडीएम

प्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज

दशहरा मेला को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम एसजेड हसन व एसडीपीओ अविनाश कुमार ने की. बैठक में सभी विभागों के अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक के दौरान एसडीएम ने कहा कि किसी भी सूरत में डीजे बजाने की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी. वहीं मेला के दौरान होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नर्तकी के डांस पर पाबंदी रहेगी. सभी मेला स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे से शरारती तत्वों की निगरानी की जायेगी. नगर परिषद क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे मेला स्थल पर नगर परिषद ईओ व पंचायत स्तर पर बीडीओ सीसीटीवी कैमरे लगायेंगे. वहीं पूर्व से खराब पड़े सभी सीसीटीवी कैमरे को मेला से पहले दुरुस्त कर सुचारू करने की जिम्मेदारी ईओ और बीडीओ द्वारा किया जायेगा. बिजली के तार की मरम्मत बिजली विभाग के एसडीओ व जेई करेंगे. अष्टवीं, नवमी व सवीं के दिन भारी वाहनों का परिचालन मुख्य मार्ग से बदलकर बायपास मार्ग से परिचालन की जिम्मेदारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दिया गया है. वहीं मेला के दौरान 18 साल से कम उम्र वाले बाइक चालक ट्रिपल राइडिंग करने पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है.

ज्ञात हो कि उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में 12 स्थानों पर प्रतिमा व कलश स्थापित की जाती है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि सभी मेला स्थलों पर दंडाधिकारी के अलावा पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. वहीं शरारती तत्वों पर नजर बनाये रखने के लिए सादे लिबास में तैनाती की जायेगी. ताकि मेला के दौरान अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा सके. वहीं आयोजन कमेटी के सदस्यों को मेला लगाने या भक्ति कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. प्रतिमा विसर्जन का समय और रूट चार्ट प्रशासन को पूर्व से देना अनिवार्य होगा. जगह-जगह बैरिकेडिंग और उन स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. मौके पर एसडीएम ने उपस्थित दोनों समुदायों के लोगों से अपील किया कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने में प्रशासन का सहयोग करें. मौके पर ईओ पुष्प कुमार पुष्प, बीडीओ गुलजारी पंडित, पीएचसी प्रभारी डॉ रुपेश कुमार, ईओ हरिश्चंद्र कुमार मुखिया, सीओ हरिनाथ राम, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पुअनि जितेंद्र ठाकुर, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, पूर्व मुखिया अब्दुल अहद, संजीव झा, मुखिया पंकज सिंह, टीपू मिश्रा, जानशन दास, संजय यादव, किशोर यादव, वार्ड पार्षद रमण कुमार राणा, अजय मंडल, संजय मार्शल, मो शुऐव उद्दीन, अधिवक्ता डॉ धीरेंद्र कुमार यादव, सत्यनारायण पोद्दार, पूर्व मुखिया छट्ठू पोद्दार, ब्रजेश मंडल,अयुब अली आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें