पंडाल में तीव्र ध्वनि बजाने पर रहेगा प्रतिबंध

विवार को घैलाढ थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 6:20 PM
an image

घैलाढ़. रविवार को घैलाढ थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में थानाध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधियों व दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस दौरान थानाअध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में तीव्र ध्वनि बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी. पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही समारोह होगा. बैठक में मौजूद मुखिया विमल कुमार, राजनंदन यादव, अंगद कुमार, पूर्व समिति ब्रह्मदेव तांती, प्रो शिवनारायण मंडल, कैलाश मेहता आदि कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version