यूवीके कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगा वॉलीबॉल व बैडमिंटन प्रतियोगिता

यूवीके कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगा वॉलीबॉल व बैडमिंटन प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:39 PM

प्रतिनिधि, पुरैनी यूवीके कॉलेज कडामा पुरैनी में गणतंत्र दिवस की सफलता को लेकर गुरुवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन साढ़े 10 बजे किया जायेगा. प्रधानाचार्य ने कहा कि मौके पर शिक्षक कर्मचारियों व छात्रों के बीच बॉलीबॉल व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक भी प्रदान किया जायेगा. मौके पर उप प्रधानाचार्य डॉ ललन कुमार झा, कम्युनिटी कॉलेज के निदेशक इंजीनियर डॉ सिप्पू कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ चंद्रशेखर मिश्रा, शिवकुमार यादव, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अमरेंद्र झा, प्रो प्रेमनाथ आचार्य, प्रो कुमार राजीव रमन, प्रधान लिपिक रंजीत कुमार झा, कैशियर भगवान मिश्र, आइटी सेल के कर्मचारी रूपेश कुमार, हरिओम कुमार, अभिनव कुमार, आयुष मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version