मोटर व साइकिल चोरी करते कर चोर पकड़ाया
मोटर व साइकिल चोरी करते कर चोर पकड़ाया
मुरलीगंज. सोमवार की मध्य रात्रि मोटर व साइकिल चोरी करते कर चोर को लोगों ने पकड़ लिया. चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पानी मोटर व साइकिल की चोरी करते दो चोर को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. घटना थाना क्षेत्र के परमानंदपुर का है. बताया गया कि सोमवार की रात्रि परमानदपुर निवासी सनोज कुमार एवं बेचन ऋषिदेव ने मिलकर एक व्यक्ति के घर से एक मोटर तथा एक साइकिल उठाते हुए पकड़ा गया. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि उक्त चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है