मंदिर के दानपेटी से चोरी करते चोर पकड़ाया
मंदिर के दानपेटी से चोरी करते चोर पकड़ाया
प्रतिनिधि, कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत में मंदिर के पुजारी समेत ग्रामीणों ने मंदिर के दानपेटी से रुपया चोरी करते एक चोर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर स्थित मंदिर में बीते सप्ताह मंदिर के दानपेटी से रुपये की चोरी हो गयी थी. दानपेटी को खुला देख मंदिर के पुजारी बुदन यादव समेत ग्रामीण चोरी की घटना का पता लगाने में जुट गये. चोर बुधवार को पुनः दानपेटी का ताला तोड़कर पैसा निकाल रहा था. स्थानीय लोग व पुजारी ने युवक दानपेटी से पैसा निकालते पकड़ लिया. चोर ने नाम विकास कुमार घर रानीपट्टी बेलारी थाना बताया. पुजारी व ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है