कुमारखंड. थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र कुमारखंड के समीप शुक्रवार की रात हाईटेंशन बिजली तार काट रहे एक चोर की करेंट लगने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सदर पंचायत कुमारखंड वार्ड संख्या 14 निवासी धीरज ऋषिदेव (28) शुक्रवार की रात सहयोगियों के साथ गंगापुर उप वितरनी नहर किनारे से गुजर रहे हाईटेंशन 11 केवी का तार काट रहा था. विद्युत तार कटते ही तार पास से गुजर रहे रानीपट्टी संचरण लाइन के तार पर गिर गया. रानीपट्टी संचरण लाइन पर तार गिरते ही कटे तार में भी विद्युत करेंट दौड़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. वहीं सूचना मिलते ही विद्युत कर्मियों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष संजीव कुमार को दी. थानाध्यक्ष ने सुरक्षा बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. मौके पर पुलिस को तार काटने के औजार व मोबाइल बरामद किया. वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने घटना में शामिल अन्य युवकों के घर को घेर लिया. सभी के विरुद्ध तार चोरी की घटना में शामिल होने का आरोप लगाया. ग्रामीणों व पुलिस के समझाने पर परिजन माने. इधर पुलिस ने एकलविया ऋषिदेव पिता कैलू ऋषिदेव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं मृतक की मां फोकिया देवी ने गांव के दुखिया देवी के बेटा समेत राहुल कुमार व मनीष कुमार के घटना शामिल होने की बात बतायी जा रही है. इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि हाल के दिनों में 30 खंभे का विद्युत तार काट लिया गया था शुक्रवार की रात भी पूर्व की भांति घटना को अंजाम दिया जा रहा था. इस बीच करेंट लगने से युवक की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है