प्रतिनिधि, जीतापुर भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहालपट्टी दुर्गा चौक पर चोरों ने बुधवार की रात बाइक गैरेज से चोरी कर ली. इसको लेकर पीड़ित मो समीम आलम ने भर्राही थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि नेहालपट्टी दुर्गा चौक पर बिजली ऑफिस के सामने गैराज है. 11 दिसंबर की रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर बाइक का पार्ट्स व 15 हजार रुपये की चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह जब वह गैराज पर पहुंचे, तो देखा कि शटर टूटा हुआ है. सामान व पैसा गायब था. इसकी सूचना पर भर्राही थाने की पुलिस को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है