चोरों ने एक घर में की चोरी

चोरों ने एक घर में की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:59 PM

कुमारखंड.

थाना क्षेत्र अंतर्गतज सिहपुर गढ़िया पंचायत में चोरों ने घर में रविवार की रात चोरी की. जानकारी के अनुसार पंचायत के सिकरहटी वार्ड संख्या नौ निवासी सरस्वती चौधरी पति सुजीत चौधरी घर की रखवाली के लिए लक्षमीपुर चंडीस्थान पंचायत के छर्रापट्टी गांव निवासी मनोज यादव को दैनिक मजदूरी पर रखकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली चली गयी. इस दौरान रविवार की रात चोरों ने दरवाजे को तोड़ कर जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली. सोमवार को पड़ोसियों ने इसकी सूचना गृह स्वामी को दी. सूचना मिलते ही उन्होंने भाई अभिषेक चौधरी को जानकारी दी.

अभिषेक ने घर की स्थिति से बहन व बहनोई को अवगत कराते हुये घटना की सूचना प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष स्नेह सेतू को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version