स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने सीएसपी में चोरों ने की चोरी
स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने सीएसपी में चोरों ने की चोरी
मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक मुख्य शाखा के ठीक सामने चोरों ने सीएसपी में चोरी कर ली चोरों ने करीब एक लाख रुपया नकद चुरा लिया. पीड़ित सीएसपी संचालिका ज्योति कुमारी ने सदर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि मधेपुरा स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने ग्राहक सेवा केंद्र है. 29 जनवरी की संध्या करीब सात बजे काम कर सीएसपी को बंद कर पति घर चले गये. दूसरे दिन सुबह करीब 10 बजे जब सीएसपी खोलने के लिए गये तो पता चला कि छत के वेंटिलेटर से घुसकर चोरों ने सीएसपी में रखा लगभग एक लाख रुपये चोरी कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला की रात करीब दो बजे वेंटिलेटर से अंदर घुस गया था. उन्होंने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है